हत्या कारित करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा हत्या कारित करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

दिनांक-15.10.2020 को कुंवारे पुत्र बुद्धा निवासी ग्राम आशेपुर छेदा थाना मोहम्मदपुर खाला द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा पुत्र अंकित कुमार व मेरा भाई बाबूराम दिनांक 14.10.2020 को घर से खाना खाकर एक साथ खेत की रखवाली करने गये थे करीब 3 बजे रात में एक खेत से दूसरे खेत को देखने जा रहे थे कि सामने से 3 अज्ञात व्यक्ति आ रहे थे अंकित ने उनके ऊपर टार्च जलाया जिस पर उन लोगों ने मेरे पुत्र को गोली मार हत्या कर दी । इस सूचना पर थाना मोहम्मदपुर खाला पर मु0अ0सं0-434/2020 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिया गया था । जिसके क्रम में गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना से सम्बन्धित भौतिक/डिजिटल साक्ष्य एकत्रित किया गया । दिनांक-13.11.2020 को थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । टीम द्वारा अभिसूचना को विकसित करते हुए पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त भोंदू पुत्र श्रीकेश चौहान निवासी लोनियनपुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर को एक अदद तमंचा, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ कस्बा छेदा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी से समय 17.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त से पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि अभियुक्त भोंदू उपरोक्त और उसके साथी विशम्भर तथा राकेश पुत्र प्रकाश ग्राम असईपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के निवासी है। यह लोग करीब 01 महीने पहले चोरी करने के लिये ग्राम टांडा मजरे बसरी थाना मोहम्मदपुर खाला रामसूचित वर्मा के घर की जानकारी कर चोरी करने के उद्देश्य से गये थे, लेकिन रामसूचित वर्मा के घर वाले तथा आसपास के लोग जग रहे थे। जिससे वह लोग चोरी नही कर पाये वापस लौटते समय रास्ते में इन लोगों द्वारा एक नल की मशीन उखाड कर तोड़ दी गयी तथा एक जगह पुआल जलाया गया था। रास्ते में इन लोगों ने एक व्यक्ति को मारा पीटा तथा एक दुकान मे आग भी लगा दी गयी थी। उसके बाद जब यह लोग वापस आ रहे थे तो अंकित ने ने इन लोगो के ऊपर टार्च जला दी तब जिसके कारण अभियुक्त भोंदू तथा उसके साथियों द्वारा अंकित के करीब पहुंच कर एक हाथ मारा तब अंकित इन लोगों से हाथापाई करने लगा जिस पर अभियुक्त भोंदू ने अपने तमंचे से गोली मार दी थी। अभियुक्त भोंदू के पास एक तमंचा बरामद हुआ जिसके सम्बंध में थाना मोहम्मदपुर खाला पर मु0अ0सं0 0498 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- भोंदू पुत्र श्रीकेश चौहान निवासी लोनियनपुरवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

Don`t copy text!