एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 15.11.2020 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को ग्राम जरारी रोड़ कांशीराम आवास कालोनी के पास से समय करीब 07:05 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैथरा पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता :-1- रोहित पुत्र अभिलाख निवासी कोकपुरा, फ्रेंड्स कालोनी, इटावा।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स