फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे छः आरोपी अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स
एटा थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, ग्राम पूठ यादवान में दो पक्षों में हुए झगड़े तथा फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे छः आरोपी अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना सकीट पुलिस द्वारा दिनांक 15.11.2020 को ग्राम ग्राम पूठ यादवान में दो पक्षों में हुए झगड़े तथा फायरिंग की घटना के संबंध में थाना सकीट पर पंजीकृत मुअसं- 198/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 504, 506 भादंवि में वांछित चल रहे छः आरोपियों को दो अवैध तमंचा दो खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। अवैध असलहा कारतूस की बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-1- शेख चंद्र पुत्र महावीर सिंह2- रामनिवास पुत्र महावीर सिंह3- रोहित पुत्र पूरन सिंह4- अनिल पुत्र राजेंद्र सिंह5- गोपाल पुत्र सुभाष चन्द्र6- नवीन कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह समस्त निवासीगण पूठ यादवान थाना सकीट एटा।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स