दीपावली एवं बाल दिवस के शुभ अवसर पर गरीब परिवारों और उनके बच्चों को बांटा गिफ्ट चूरा मोमबत्ती फुलझड़ी आदि
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी । कमरपुर सराय बुधेड़ी लखैचा सरैया चौकी पर गरीब परिवारों और उनके बच्चों के साथ दीपावली एवं बाल दिवस पर बच्चों को गिफ्ट चूरा मोमबत्ती फुलझड़ी आदि सूरज सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं न्यू इंडिया न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ सूरजपाल राजवंशी परिवार एवं बच्चों के साथ बाल दिवस एवं दीपावली मनाई तथा लोगों को एकता भाईचारा का संदेश देते हुए उज्जवल भविष्य कामना की इस मौके पर डी एस डब्लू एस के कार्यकर्ता शिवप्रसाद भारती हमारा पंप विजय मऊ के मालिक स्वतंत्र रावत अनिल यादव ताहिर रिजवी सन्दीपन सिंह चंद्रपाल रावत लखानी गुप्ता आदि लोगों ने सभी परिवारों को बाल दिवस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दीमामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
Related Posts