भाकियू महारक्तदान में डेढ़ दर्जन से ज्यादा किसानों ने किया रक्तदान
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाई जा रही रक्तदान रूपी समाजिक मुहिम की कड़ी में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित कैम्प में डेढ़ दर्जन किसानों ने रक्तदान किया। कैम्प के पश्चात जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धान खरीद में आ रही अड़चने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं,नहरों की सिल्ट सफाई सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में महात्मा महेन्द्र सिंह टिकैत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 16 किसानों ने रक्तदान किया। इसके बाद जिला अस्पताल परिसर में ही जिला अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा की अध्यचता और जिला महामंत्री होसिला प्रसाद के संचालन में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अब तक हुई सभी क्रय केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों के नाम पते, बेचे गए धान की मात्रा मूल्य बेचने की तिथि आदि का विवरण सार्वजनिक करने, फसल अवशेष निस्तारित करने वाले किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, बैंकों में धांधली सम्बन्धित लंबित मामलों में एफ आई आर दर्ज करने, अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों का आर्थिक उत्पीड़न नहरों की सफाई बिजली विभाग में व्याप्त भ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने आदि किसान समस्याओं पर चर्चा हुई और सभी ब्लाक अध्यक्षो से धान बेचने वाले किसानों की सूची नाम पते और मोबाइल नम्बर आदि विवरण के साथ 21 नवम्बर की जिले की मासिक बैठक के पूर्व जिला कार्यालय पर जमा करने के निर्देश जारी किए गए ताकि किसान समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिले भर में एक निर्णायक आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जा सके। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल उत्तम सिंह, प्रेमचन्द्र, सतीश वर्मा ‘रिन्कू‘ राधे लाल, अनुपम, रामसेवक, रावत,राम सजीवन, देवेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, रामानन्द, राजेन्द्र प्रसाद, भगवती प्रसाद, ओम प्रकाश, विनोद कुमार, धीरेन्द्र वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)