वीरांगना ऊदा देवी का शहादत दिवस समारोह  में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार रावत

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली और शहादत को प्राप्त करने वाली पासी समाज की वीरांगना ऊदा देवी का शहादत दिवस समारोह  में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य इं कृष्ण कुमार रावत ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज में बदलाव के लिए शिक्षा जरूरी है ज्ञान से ही आप समाज की मुख्य धारा में आ सकते हैं
 हमारे समाज के पूर्वजों के बलिदान को आज के लोगों ने भूला दिया है। उन्हें वो सम्मान नहीं मिला, जो मिलना चाहिए था। ऐसी ही वीरांगना थी पासी समाज से संबंध रखने वाली ऊदा देवी। ऊदा देवी अवध के नवाब वाजिद अली शाह के महिला दस्ते की सदस्य थी। ऊदा देवी लखनऊ की रहने वाली थी। उन्होंने 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 16 नवंबर को लखनऊ के सिकंदर बाग में एक पेड़ पर चढ़कर दो दर्जन से अधिक अंग्रेज सिपाहियों को मौत के घाट उतारा था। फिर शहादत को प्राप्त हुई थी। उन्होंने  बताया कि वीरांगना ऊदा देबी की वीरता से प्रभावित होकर अंग्रेज काल्विन कैंबेल ने हैट उतारकर शहीद ऊदा देवी को श्रद्धांजलि दी थी पर आज की पीढ़ी ने उनकी शहादत को भूला दिया है ।
कार्यक्रम में वीरांगना ऊदा देवी पासी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश रावत ,जिला मीडिया प्रभारी भाकियू सतीश वर्मा रिंकू , राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील कुमार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वीरांगना ऊदा देवी के जीवन से सर्व समाज को सीख लेनी चाहिए और अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर समाज को सही दिशा देने की हमेशा कोशिश रहनी चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक जिला अध्यक्ष अरविंद रावत ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे पूर्वज ही हमारी पहचान है इसीलिए हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती हैं कि समाज के लोगों को जागरूक कर उनको सही दिशा की ओर ले जाएं ।
इस अवसर पर मौजूद रहे लोकनाथ सिंह यादव प्रधान, रामविलास रावत, रमेश रावत, रामसजीवन रावत समाजसेवी,मनोज कुमार रावत, प्रवक्ता सुशील कुमार रावत, सलाहकार प्रवीन कुमार रावत, रामनरेश रावत, रंजीत रावत, हंसराज रावत, संदीप रावत, प्रदीप कुमार रावत,अशोक कुमार रावत,खगेश्वर प्रसाद , अरविंद कुमार रावत जिला राष्ट्रीय सचिव अध्यक्ष बीकेटी, सावित्री रावत, उमेश कुमार रावत राष्ट्रीय उअध्यक्ष, प्रभात कुमार रावत उपाध्यक्ष बीकेटी, वीरेंद्र प्रताप रावत, राकेश रावत अनखा,रामचंदर रावत,निलेश रावत, विमलेश रावत, देशराज रावत, घनश्याम रावत,बजरंग रावत, अनिल रावत,इंद्रेश रावत,आदिमामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!