पुलिस बच्चों की दोस्त है: डा. अरविन्द चुतर्वेदी चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम में बोले एसपी
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, अगर भविष्य उज्ज्वल बनाना है तो बच्चों को अपना स्नेह, ममता, करुणा और वात्सल्य देकर उनका मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। यह उद्गार पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के तहत पुलिस और बच्चों के बीच स्थापित संवाद के दौरान अपने कार्यालय में व्यक्त किये। पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में चाइल्ड लाइन 1098 की बाराबंकी टीम और एक दर्जन बच्चों को बुलाया और उनके बीच संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पुलिस बच्चों की दोस्त है, उन्हें जब भी किसी प्रकार की समस्या हो तो निर्भय होकर पुलिस की मदद ले सकते हैं। डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि चाइल्ड लाइन टीम 24 घण्टे बच्चों की मदद के लिए तत्पर है, उसे कहीं समस्या हो तो बताएं। हमारी पुलिस भी बच्चो के लिए हर सम्भव मदद करती है। बच्चों ने पुलिस अधीक्षक को पुष्प पौध का गमला भेंट किया और उनसे खूब बातें किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को उपहार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं चाइल्ड लाइन टीम के बच्चों अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम और क्षेत्राधिकारी सदर सीमा यादव को भी गमले भेंट कर उनसे हाथ मिलाया और बातें की। गौतम ने कहा कि बड़ों से अपने विचार साझा करने के लिए बाल अधिकारों में भागीदारी का अधिकार दिया गया है जो बच्चों को मिलना चाहिए। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन 1098 टीम काउंसलर अमृता शर्मा, सदस्य मनीष सिंह अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)