मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने की एसडीएम से शिकायत दूसरी पंचायतों के 80 वोटर जोड़ने का मामला
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
त्रिलोकपुर बाराबंकी। पंचायतों की मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को लेकर हो रहे खेल को लेकर शिकायते आना शुरू हो गयी है। ब्लाक मसौली की ग्राम पंचायत छुलहा बन्नी जे ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर बीएलओ पर प्रधान की सह 80 फर्जी वोटर बनाने का आरोप लगा कर कार्यवाही की मांग की है। मतदाता सूची में गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने काफी शख्त है बावजूद गड़बड़ियों की शिकायतें आने लगी है। शिकायतकर्ताओं अय्यूब, मुसत्ताक, रामकरण आदि ने बताया कि दूसरी पंचायतों के वोटरों नाबालिक बच्चो को पंचायत की मतदाता सूची में नाम जोड़ दिए गए है। बताया कि बीएलओ प्रभाकर इसी पंचायत का मूल निवासी है। जो ग्राम प्रधान का खास है इस तरह की गड़बड़ियां जान बूझकर की जा रही है। ग्रामीणों ने बीएलओ को हटाकर मामले की जांच करके कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ताओं ने बतौर सबूत टेरा दौलतपुर की पंचायत सूची शिकायत के साथ सलंग्न करके उपजिलाधिकारी को अवगत कराया है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)