रोजगार मेले का आयोजन 25 नवम्बर को

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बहराइच 17 नवम्बर। जिला सेवा योजन कार्यालय बहराइच द्वारा 25 नवम्बर 2020 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी ही आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियां आवेदित प्रतिभागी बेरोजगार अभ्यर्थियों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर साक्षात्कार करेंगी।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला आनलाइन आयोजित किया जा रहा है इसलिए किसी भी बेरोजगार अभ्यर्थी को सेवा योजन कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। रोजगार मेले में कुल 08 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। स्टार रैम्बो लाइफ द्वारा सेल्फ अधिकारी, सर्वे एक्जिक्यूटिव पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण, वर्धमान टेस्टटाइल्स प्रा.लि. द्वारा ट्रेनिंग मशीन आपरेटर पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण, महर्षि दयानन्द वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीटूयट इण्डिया द्वारा एरिया सेल्समैन पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, मगधा एग्रोटेक द्वारा फील्ड एक्जिक्यूटिव सेल्स ट्रेनर पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण, टेस्को रिन्यूएबल इनर्जी द्वारा बिजनेस डेब्लपमेण्ट पद हेतु इण्टर मीडिएट उत्र्तीण, स्मार्ट टच स्ट्राटेक्चर प्रा.लि. द्वारा साइड इंचार्ज एवं हेल्पर पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर मीडिएट उत्तीर्ण, विनूथना फर्टीलाइजर्स द्वारा सेल्स रिप्रेजेन्टीव पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा स्कार्पिक्स इण्डिया द्वारा बिजनेस सपोर्ट एक्जिक्यूटिव और कम्प्यूटर आपरेटर पद हेतु हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कम्पनी मोबाइल पर चयनित करेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेले में वहीं अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है जिनका सेवा योजन कार्यालय बहराइच में सेवा योजन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण होगा। साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए 24 नवम्बर 2020 तक आनलाइन आवेदन करना होगा। बिना आनलाइन आवेदन के कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग नही कर सकेगा और न ही उसका कम्पनियांे द्वारा मोबाइल पर साक्षात्कार लिया जायेगा।

Don`t copy text!