आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश हेतु काउन्सलिंग 19 नवम्बर को

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

 बहराइच 17 नवम्बर। राजकीय आई0टी0आई0 बहराइच, नानपारा, रेहुवा मंसूर महसी तथा कैसरगंज (एन0सी0वी0टी0 व एस0सी0वी0टी0) में प्रशिक्षण सत्र 2020-2021 में डाफ्टमैन सिविल, ड्राफ्टमैप मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल इंजन, मैकेनिक कन्ज्यूमर इले0, वायरमैन, आई0सी0टी0एस0एम0, मैकेनिक आर0ए0सी0, पेन्टर जनरल, प्लम्बर, बेल्डर, आशुलिपि हिन्दी, कोपा, टी0टी0ए0, मशीनिष्ट, टर्नर, तथा केवल महिलाओं हेतु कास्मेटालाजी, स्वीइंग टेक्नालाजी, फैशन डिजाइन टेक्नालाजी एवं ड्रेस मेकिंग के लिए चतुर्थ चरण व्यवसायों में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश हेतु चयन की कार्यवाही नोडल संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच परिसर में चयन समिति द्वारा किया जाना है।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि सत्र 2020 में चयन हेतु आनलाइन आवेदित अभ्यर्थी एवं नवीन आनलाइन आवेदित अभ्यर्थियों की 19 नवम्बर 2020 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक काउन्सलिंग/चयन की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी, तथा चयनित अभ्यर्थी 20 नवम्बर 2020 की सायं 05.00 बजे तक प्रवेश ले सकते है।

Don`t copy text!