न्यायालय के आदेश पर प्रधान और उनके पुत्रों सहित सचिव पर दर्ज हुआ मुकदमा
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।न्यायालय के आदेश पर प्रधान व उनके पुत्रों व तत्कालीन पंचायत सचिव के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के किंतूर ग्राम पंचायत के प्रधान आजाद हकीम तथा उनके दो पुत्रों व तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है । गांव के ही अवनीश कुमार ने न्यायालय में शिकायत करके बताया था कि मिट्टी पटाने के नाम पर लाखों रुपए की चेक ग्राम प्रधान ने अपने पुत्रो सलमान एंव सुफियान के नाम काट कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। जो नियम विरुद्ध है शिकायत में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2018 -19 में विकास कार्य व निर्माण कार्य फर्जी दिखाकर धनराशि हड़पी गई है । मामले को संज्ञान में लेकर सीजेएम की न्यायालय ने ग्राम प्रधान मोहम्मद आजाद व उनके पुत्र सलमान व सुफियान तथा तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी अजीत वर्मा के विरुद्ध धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज मे छल करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।