समाज निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण की विचारधारा पर कार्य किया जाएगा, डॉ लक्ष्मण सिंह
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स
अलीगढ़ 17 नवंबर 2020 दिन मंगलवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति अलीगढ़ व जाट सेवा संघ की बैठक लगसमा बभ्यामल खेड़ा गोड़ा मंदिर पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगतवीर सिंह सिरोही जी रहे बैठक की अध्यक्षता मास्टर केवल सिह जी ने की संचालन मास्टर उदयवीर सिंह जी ने किया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी समिति दीनबंधु सर छोटू राम का जन्मदिन 24 नवंबर को जसिया में मनाएगी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय यशपाल मलिक ने आरक्षण के साथ-साथ अपने समाज को शिक्षित बनाने के उद्देश्य से रोहतक के जसिया में सर छोटू राम इंस्टिट्यूट के नाम से एक कोचिंग सेंटर खोला है जिसमें हमारे समाज के बच्चों को फ्री शिक्षा देकर शिक्षित बनाने का काम किया जा रहा है जिससेहमारे समाज के बच्चे शिक्षित होकर अधिकारी बने
प्रदेश अध्यक्ष जी ने अपने समाज के युवाओं से भी कहा अपनी सोच बदलें युवा सिपाही नहीं अधिकारी बने
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा कि हमारे समाज के लोग किसी भी पार्टी में रहे लेकिन अपने समाज के हित की बात करें साथ ही पीड़ित हर समाज की मदद करें वह हरियाणा सरकार से अपने मुकदमे वापसी वह आरक्षण तथा भारत सरकार से केंद्र में आरक्षण लागू करने की मांग की
जाट सेवा संघ के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह जी ने कहा कि 24 तारीख को रोहतक जसिया में सर छोटू राम धाम पहुंचकर दीनबंधु सर छोटूराम का जन्मदिन मनाए वहां हमारे समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा चलें साथ ही सर छोटू राम इंस्टिट्यूट के लिए समाज के लोगों को आर्थिक सहयोग करना चाहिए
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति अलीगढ़ के जिला उपाध्यक्ष , जी ने कहा समाज निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण की विचारधारा पर कार्य किया जाएगा हम सब मिलकर चौधरी छोटू राम के जन्म दिवस 24 नवंबर 2020 दिन मंगलवार को छोटू राम धाम जसिया रोहतक पहुंचकर छोटूराम धाम के निर्माण को पूरा करने का कार्य करेंगे
इस मौके पर मास्टर जगबीर सिंह जी निरंजन सिंह जी एमएस वर्मा जी अशोक कुमार तालेवर सिंह शेर सिंह दलवीर सिंह पंकज कुमार मनोज सिंह सौरभ कुमार पुष्पेंद्र कुमार ओम प्रकाश चौधरी जीतू चौधरी युवा नेता डॉ निर्मल चौधरी भ्यामल खेड़ा के महंत बाबा नवल दास महाराज आदि लोग उपस्थित रहे