क्रांति की ज्योति थी वीरांगना ऊदा देवी,,,,बाबा बैजनाथ रावत
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
(बाराबंकी) बहुजन समाज पार्टी बाराबंकी के तत्वावधान में वीरांगना उदा देवी पासी इस शहीद दिवस पर ग्राम बीबीपुर विधान सभा जैदपुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम पूर्व बीडीसी, राजेश रावत द्वारा किया गया था, श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी अयोध्या मंडल के सेक्टर प्रभारी बाबा बैजनाथ रावत थे संचालन सेक्टर प्रभारी सुरेश गौतम ने किया । बाबा बैजनाथ रावत ने कहा किप्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 मैं भारत देश को विदेशी आक्रमणकारियों से आजाद कराने के लिए को अमर सपूत संघर्ष कर रहे थे, 16 नवंबर को लखनऊ के सिकंदर बाग चौराहे पर अंग्रेजी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों घेराबंदी करके उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे तभी भारतीय सेना में पुरुषों का वस्त्र धारण करके वीरांगना ऊदा देवी पासी ने हथियार संभाला, बंदूक गोला बारूद लेकर पेड़ पर चढ़ गई और वहीं से हमला करके 36 अंग्रेज सिपाहियों को मार गिराया, वीरांगना ऊदा देवी पासी की साहस, वीरता, आत्मविश्वास एवं संघर्ष को देखकर अंग्रेजों के छक्के छूट गए थे, अंग्रेजों से लड़ते हुए वीरांगना ऊदा देवी पासी देश की स्वतंत्रता ,समानता ,एकता, अखंडता के लिए शहीद हो गई थी, वीरांगना उदा देवी के साहस और वीरता के सामने अंग्रेज सैनिक भाग खड़े हुए थे, देश की जातिवादी सामंतवादी दूषित मानसिकता सोच रखने वाले तथाकथित लोगों द्वारा देश के लिए शहीद होने वाले वीरांगना ऊदा देवी पासी जैसे अनेकों शहीदों को इतिहास के पन्ने से बाहर रखा गया था लेकिन बहुजन समाज पार्टी कि नेता बहन कुमारी मायावती जी ने बहुजन महापुरुषों, संतो , गुरुओ, अमर शहीदों को इतिहास के पन्ने पर लाकर उनके संघर्षों विचारों को समाज के सामने लाकर उसे जीवन जीने संघर्ष करने की प्रेरणा देने का काम किया है। वर्तमान समय की सरकार दलितों के इतिहास को मिटाने का काम कर रही है, देश आजादी के समय जिन लोगों ने अंग्रेजो के तलवे चाटे, उनकी मुखबिरी की, देश के साथ गद्दारी की, ऐसे लोगों के जीवन की गाथा करते रहते हैं। वीरांगना ऊदा देवी पासी एवं बहुजन समाज में जन्मे संतों गुरुओं महापुरुषों के सपनों सपनों को साकार करने, भारतीय संविधान की रक्षा के लिए 2022 में पांचवी बार बहन कुमारी मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संघर्ष करना है सर्व समाज के बीच में भाईचारा पैदा करके विपक्षी दलों की ओछी मानसिकता को उजागर करना है।
इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से सेक्टर प्रभारी विजय कुमार, सुरेश गौतम, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, श्यामलाल धनुर्धारी एडवोकेट हाई कोर्ट, आर पी गौतम एडवोकेट, प्रदीप बौद्ध, नीरज वर्मा एडवोकेट, परमहंस गौतम एडवोकेट, देवी प्रसाद वर्मा एडवोकेट, मुनीर उद्दीन अंसारी, अवधेश वर्मा, सिद्धार्थ कनोजिया, कमला गौतम, विजयलक्ष्मी, संगीता चौधरी, रेखा आर्य,संघमित्रा गौतम, नीलम गौतम बबीता सेन, मनो कांति रावत एडवोकेट, विक्रम सिद्धार्थ, अमर सिंह गौतम, आरडी राव, रामू गौतम, रमेश गौतम, परशुराम गौतम, संतलाल, राम रूप धीमान, सत्रोहन लाल, मंगल प्रसाद, मीना कुमारी, सिया रानी, राजरानी ,सुमन गौतम ,गिरधारी, फूलचंद, ज्ञानमती, सेवक राम सुमन, संजय, रंजीत कुमार ,जागेश्वर प्रसाद, आशीष गौतम, पवन कुमार, विनोद कुमार, आदि लोगों ने मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)