बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी सिखाया जाए: रामेन्द्र सिंह
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।
मसौली बाराबंकी। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी सिखाया जाए जिससे उनके मन और मस्तिष्क का ठीक से विकास हो सके जिससे समाज में व्याप्त कुरीतियों से ध्यान हटकर बच्चो की रुचि पढ़ाई एव खेलों में हो जाती है। उक्त उदगार गुरुवार को कम्पोजिट विद्यालय करपिया में विश्व बाल दिवस के मौके पर नई पहल परियोजना एक्शन एड, आदित्य बिड़ला कैपिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में विजेता एव उपविजेता टीम के सदस्यों को पुरुस्कार वितरित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने कही उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की कल्पना अधूरी है, पढ़ लिखकर ही बच्चे विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने कहा कि बच्चे किसी भी देश के विकास की नींव होते हैं. अगर हमें अपना भविष्य संवारना है तो बच्चों को तंदुरुस्त और साक्षर बनाना होगा। कम्पोजिट विद्यालय करपिया, आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय करपिया, एमआरडी चिल्ड्रेन एकाडमी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चन्दनपुर, रफी मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज मसौली, निहारिका पब्लिक स्कूल नेवला, एव मदरसा करपिया की खो खो प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ी मिताली राज एव सायना नेहवाल के नाम से ग्रुप वन एव ग्रुप टू के नाम से गठित 24 छात्राओं की प्रतियोगिता में ग्रुप टू मिताली राज विजेता घोषित हुई। संध्या वर्मा को प्रथम, बेबी को द्वितीय एव अनामिका को तृतीय पुरुस्कार खण्ड विकास अधिकारी एव खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधनाध्यापक एसआरजी सदस्य अवधेश कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान सतनाम रावत, सहायक जिला समन्वयक सतीश चंद्र वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रिया श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना से मुख्य सेविका, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य ,प्रेरक उपस्थित रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।