दो मीटर रीडर के विरुद्ध अवर अभियंता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दी तहरीर

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)विद्युत वितरण खंड रुदौली के दो ठेका मीटर रीडर के विरुद्ध विद्युत उपकेंद्र रुदौली ग्रामीण के अवर अभियंता ने गलत रीडिंग कर राजस्व क्षति पहुचाने का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर कोतवाली रुदौली में दी है।


उपखंड अधिकारी रुदौली राजेश सिंह ने बताया विधुत उप केंद्र रूदौली ग्रामीण के दयाराम पुत्र श्री चुन्नी प्रसाद निवासी लखमीपुर कोतवाली रुदौली और हरीश यादव पुत्र राम अभिलाख यादव निवासी पुरेमियां कोतवाली रुदौली कार्बी डाटा सर्विसेज में मीटर रीडर का काम कर रहे थे।बताया कि श्रीमती पूनम पत्नी राकेश निवासी सोहसा के मीटर का 54 यूनिट का बिल बना दिया।जबकि रीडिंग 2647 थी। इसी प्रकार सावित्री निवासी करीमपुर का 1340 यूनिट का बिल बना दिया जबकि मीटर 3450 थी।इन उपभोक्ताओं का मीटर रीडर आरडीएफ का आ रहा था।फर्जी रीडिंग देकर बिल बनाने की शिकायतें आम थी।इसकी जांच कराई गई उपभोक्ता को लाभ पहुंचाते हुए विभाग को राजस्व की हानि पहुंचाने के दोषी मीटर रीडर पाए गए हैं।जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।जेई विकास आर्या ने बताया आरोपी मीटर रीडर हरीश यादव व चुन्नी प्रसाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तहरीर कोतवाली में दी गई है

Don`t copy text!