सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। धान खरीद मे बिचैलियों का बोल बाला, किसान सम्मान मे धांधली लापरवाही विधुत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के उत्पीड़न सहित 6 सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंच का तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है ,ज्ञापन मे भाकियू नेता ने लिखा है यदि किसानों की समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो भाकियू अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरु करेगी ,ज्ञापन देने के उपरांत भाकियू नेता निसार मेहदी ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजना चलायी जा रहीं है लेकिन योजनाएं धरातल पर आते आते ठण्डे बस्ते मे चली जाती किसानों धान की फसल बेचने के लिए दर दर भटक रहें,बाराबंकी मे किसान सम्मान योजना धांधली योजना बन गयी 299 करोड़ की धाधली उजागर होने के बाद भी जांच ठण्डे बस्ते है हजारों पात्र किसानों उपकृषि निदेशक कार्यालय के चक्कर काट कर मसूस बैठे है जिसको लेकर भाकियू बड़ा आन्दोलन शुरु करेगी।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)