इस बार नही लगेगा मखदूम शाह की मजार पर मेला

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाबा मखदूम शाह की मजार पर लगने वाला 15 दिवसीय मशहूर मेला इस बार नहीं लगेगा। गुरूवार को मजार पर चादर चढाकर उर्स मनाया गया। मालुम हो कि मजहबी सौहार्द एंव मोहब्बत का पैगाम देने वाले मखदूम शाह बाबा मेले का आयोजन प्रतिवर्ष देवा मेला के बाद होता है। इस मेले में दूरदराज से आने वाले जायरीन मजार पर शिरकत करने के बाद मेले का आनंद उठाते थे। मेला कमेटी द्वारा यहां पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते थे। शांम होते ही दुकानों और लगे झूलों की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए आवाजे गूंजने लगती लगती थी। मेले के आयोजन से पूरे नगर में काफी चहल पहल रहती थी। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए मेला कमेटी ने मेले का आयोजन न किए जाने की बात कही। मेला कमेटी इंचार्ज योगेद्र सिंह बल्लू ने बताया कि कौमी एकता का प्रतीय यह मेला इस बाद कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगाया जायेगा। मजार पर होने वाले कार्यक्रम गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जायेगा। इसी को देखते हुए गुरूवार की शाम मजार शरीफ के सज्जादानशीन हिसामुद्दीन, कमेटी अध्यक्ष पूर्व चेयर मैन मो0 मशकूर, चैकी इंचार्ज प्रफुल्ल कुमार ने मजार पर चादर चढाई। इसके पश्चात उर्स का कार्यक्रम समापन किया गया।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

 

 

 

Don`t copy text!