मिशन शक्ति के अन्तर्गत कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर अधिकारियों ने बालिकाओं से की चर्चा

एटा। मिशन शक्ति के अन्तर्गत 20 नवम्बर को कलक्ट्रेट सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र आदि ने मौजूद बालिकाओं से रूबरू होकर उनके साथ संवाद स्थापित किया। अधिकारियों ने इस दौरान मौजूद बालिकाओं से उनके द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के बारे में पूछताछ की और उनका लक्ष्य हासिल करने हेतु मार्गदर्शन भी किया।

डीएम, एडीएम प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष अनुष्का यादव, भावना वर्मा, संध्या, अनमोल, सपना आदि दर्जनों की संख्या में मौजूद छात्राओं ने संवाद करते हुए आगामी भविष्य को लेकर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान बालिकाओं से कहा कि वे अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें, साथ ही समय-समय पर बेहतर मार्गदर्शन भी प्राप्त करें, जिससे कि आगामी भविष्य में उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि कम्पटीशन के इस युग में कड़ी मेहनत की जरूरत है। हम सभी को चाहिए कि बालिकाओं को बालकों से कमतर न आंके, उनके साथ समान रूप से व्यवहार करते हुए उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, लक्ष्मीबाई बालिका इण्टर काॅलेज की छात्राएं, शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!