एटा। विश्व मात्स्यिकी दिवस 2020 के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मौजूद मत्स्य पालकों का उत्साहवर्धन किया, तो वहीं मुख्य अतिथि विपिन वर्मा डेविड सदर विधायक ने मत्स्य पालकों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित मत्स्य पालकों को जनपद आगरा से आये मत्स्य पालक अरविन्द कुमार, जलेसर से योगीराज, कृषि वैज्ञानिक डा0 दिनेश मिश्रा, बैंक प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह, वित्तीय सलाहकार केनरा बैंक राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य राजेलाल आदि ने भी मत्स्य पालन के0सी0सी0 आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर मत्स्यपालन हेतु कृषकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मत्स्यपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड , जनपद के तीन मत्स्य पालकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, जिला विकास अधिकारी एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह, मत्स्य अधिकारी राजे लाल, एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं मत्स्य पालक आदि मौजूद रहे।