पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, दो फरार चोरो के पास से सेंट्रो कर व बाइक समेत हजारो नगदी किया बरामद

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। जनपद की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस ने शातिर चोरो के पास से जनपद सीतापुर व बाराबंकी में की गयी चोरीध्छिनैती से सम्बन्धित नकद 21,500 रूपये व अवैध 260 ग्राम स्मैक सहित घटना कारित करने में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार व मोटर साइकिल बरामद की है। जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहा। जनपद में घटित चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम के निर्देशन पर थानाध्यक्ष मोहम्मदपुरखाला मनोज शर्मा के नेतृत्व में चोरोंध्लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। अपार पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकडे गये शातिर चोर कई जनपदो में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते। जनपद में भी बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। उन्होंने आगे कहा कि पकडे गए शातिर चोर हरमिन्दर पुत्र सन्तरी निवासी लालूवाला थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद व विशनु पुत्र दौलीराम निवासी मिलकखानम थाना मिलकखानम जनपद रामपुर को पुलिस टीम ने पकड़ा जबकि दो साथी विनोद पुत्र समालिया निवासी मीरापुर थाना स्वार जनपद रामपुर और बचनू पुत्र अज्ञात निवासी मीरापुर थाना स्वार जनपद रामपुर भागने में सफल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने आगे बताया कि ये संगठित गिरोह है । इनके द्वारा कई जनपदों में शिव शाक्ति आयुर्वेद सेण्टर जिसमें लोगों की नशा नाड़ी, गुप्तरोगों का इलाज एवं महिलाओं की बांझपन तथा मर्दाना कमजोरी की दवायें सड़कों के किनारे टेंट लगाकर बेचते है तथा उसकी आड़ में घूम-घूमकर रैकी करते रहते है। अभियुक्तगण जगह-जगह पर अपनी दवा सेण्टर का टेण्ट लगाकर दवायें बेचते है एवं कुछ दिन बाद उस स्थान को छोड़ देते है। दूसरे जगहों पर जाकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों व व्यस्तम दुकनदारों की दुकान पर जाकर दुकानदार से सामान की बात कहकर 20-30 रूपये का सामान खरीदते है और दुकानदार से बोलते है कि मैने तुम्हे 500/2000 रू0 की नोट दिया फिर सामान वापस करने के बहाने 500/2000 की नोट लेने के लिए दुकानदार पर दबाव बनाकर वापस लेते है, इसी बीच मौका मिलने पर दुकानदार को अपनी बातों में लेकर प्रतिक्रिया को भापकर दुकानों के काउन्टर से पैसे चोरी कर लेते है। अभियुक्त भागते समय जिस साधन से आते है, उस साधन का प्रयोग पकड़े जाने की वजह से नहीं करते है और उस वाहन को किसी अपने अन्य मित्र को दे देते है, इस तरह बड़ी सफाई से घटना कारित करने के उपरांत दूसरे साधन से फरार हो जाते है। कभी-कभी बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों की जेबे काट लेते है। अभियुक्तगण द्वारा दवाओं में नशीले पदार्थों का प्रयोग किया किया जाता है और नशीला पदार्थ बचते है। अभियुक्तगण रेकी करने के दौरान सड़क पर सांय काल में या अंधेरे में कभी-कभी हाईवे पर पैसे व सामान की छीनाछपटी भी कर लेते है। इस पूरे गैंग का सरगना बचनू पुत्र अज्ञात निवासी मीरापुर थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 है। अभियुक्त विनोद पुत्र समालिया व बचनू पुत्र अज्ञात निवासीगण मीरापुर थाना स्वार जिला रामपुर की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम को भेजा गया है ताकि बाकी अपराधियो को पकड़ा जा सकेगा।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

 

 

Don`t copy text!