नेयुके का पांच दिवसीय युवा मंडल विकास सम्मेलन संपन्न

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश कुमार यादव की रिपोर्ट

चौकी प्रभारी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को मिशन शक्ति की दी जानकारी

भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर के सभागार में शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पांच दिवसीय युवा मण्डल विकास सम्मेलन का समापन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र अयोध्या के जिला युवा समन्वयक विकाश कुमार सिंह के निर्देशानुसार युवा मंडल विकास अभियान कार्यक्रम दिनांक 17 नवंबर से 21 नवंबर तक विकासखंड मवई में चलाया गया।जिसका शनिवार को समापन दिवस कमपोजिट विद्यालय भवानीपुर में किया गया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने मां वीणा वादिनी को माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं को अपने संबोधन में एक लक्ष्य बनाकर उसी लक्ष्य पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा छात्राओं को मिशन शक्ति के विषय में जानकारी भी प्रदान की।इसी श्रृंखला में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन खान”शब्बू ने युवाओं को संबोधित किया इसके साथ साथ मवई विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र श्रीवास्तव ने उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से युवाओं को लाभान्वित होकर अपने भविष्य का और अपने राष्ट्र निर्माण करने के लिए प्रेरित किया।साथ ही साथ नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।इस अवसर पर चौकी प्रभारी बाबा बाजार राम अवतार राम,आरक्षी अलखराम वर्मा,अनिल कुमार यादव,सुशील कुमार पाण्डेय,शिव शंकर तिवारी,हिमांशु श्रीवास्तव,युवा मंडल भवानीपुर के अध्यक्ष गिरधारी,युवा मंडल सैदपुर के अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Don`t copy text!