मज़ार व क़ब्रिस्तान की बाउंड्री के बाहर अतिक्रमण को लेकर लोगों में आक्रोश

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)रुदौली भेलसर मार्ग पर मोहल्ला पूरेखान के शफ़ी नगर में स्थित हजरत शेख शफ़ी रह0 अ0 की मजार व कब्रिस्तान की बाउंड्री के बाहर अतिक्रमण को लेकर रुदौली के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।अतिक्रमण हटाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
श्री हिदायतुल्लाह सहित रुदौली के अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रूदौली के अधिशासी अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है कि रूदौली के मोहल्ला पूरेखान के शफ़ी नगर में रुदौली भेलसर मार्ग पर स्थित मजार हजरत शेख शफ़ी रह0 अले0 व क़ब्रिस्तान की बाउंड्री वाल सड़क सीमा छोड़कर बनवाई गई थी जब कोई मिट्टी होती है तो लो लोग अपने अपने वाहन बाउंड्री वाल के बाहर खडी करते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से बाउंड्री वाल के बाहर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर बांस बल्ली व पन्नी टेंट लगाकर दुकान लगाने लगे हैं।अतिक्रमण होने से वाहन खड़े करने की जगह नहीं रह गई है।जबकि यह मार्ग रूदौली का मुख्य मार्ग है और हर समय इस मार्ग पर आवागमन बनी रहती है।शिकायती पत्र के माध्यम से तत्काल बाउंड्री वाल के बाहर से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी श्री रण विजय सिंह से वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई।

Don`t copy text!