हनीमून मालदीव में मनाया तो हो सकता है तलाक!

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

-एक ताजा अध्ययन में किया गया दावा

लंदन। एक अध्ययन में दावा ‎किया गया है ‎कि मालदीव में हनीमून मनाने वाले जोड़ों के बीच तलाक के ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह स्टडी उन 3,100 लोगों पर की गई है जो हनीमून के बाद जीवनसाथी से अलग रहे हैं और जिन्होंने तलाक ले लिया है। दावे के मुताबिक, थाईलैंड, कैनकम और बैंककॉक को सुरक्षित हनीमून डेस्टिनेशन बताया गया है। बता दें कि इन 3100 लोगों में से 620 यानि 20 फीसदी वो तलाकशुदा लोग हैं जिन्होंने मालदीव में अपना हनीमून इन्जॉय किया था। आंकड़ों के मुताबिक, मालदीव उन देशों की लिस्ट में टॉप पर हैं जिसमें शादीशुदा जोड़ो के हनीमून मनाने के बाद जल्द ही तलाक की नौबत आई है। वहीं, मालदीव के बाद मोरक्को का माराकेस दूसरा ऐसा शहर हैं जहां हनीमून मनाने के बाद 527 (17 फीसदी) लोगों ने तलाक ले लिया है। वहीं, तीसरे नंबर पर बोरा-बोरा हनीमून डेस्टिनेशन है जहां तलाक आंकड़ां 13 फीसदी का है। वहीं, शादीशुदा जोड़ों के लिए सेफ हनीमून डेस्टिनेशन में कैलिफॉर्निया में नापा वैली और बैंककॉक लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। बता दें कि नापा और बैंककॉक में हनीमून मनाने गए एक फीसदी लोगों के बीच तलाक की बात सामने आई है। इसी के साथ मैक्सिसो के शहर केनकम में यह आंकड़ा केवल तीन फीसदी का है।
बता दें कि केनकम दुनिया का मशहूर हनीमून डेस्टिनेशन है। स्टडी के मुताबिक, हनीमून के लिए आप ब्रिटेन जा सकते हैं क्योंकि 15 हनीमून डेस्टिनेशन की इस लिस्ट में ब्रिटेश का एक भी हनीमून प्लेस शामिल नहीं है। वहीं, यूरोपियन देशों ग्रीक के सैंटोरिनी (5 फीसदी), रोम के वेनिस (5 फीसदी) और क्रोएशिया के डुब्रोवनिक (4 फीसदी) में हनीमून मनाने वाले लोगों के बीच तलाक की नौबत आई है। अब नया चलन देखने को मिल रहा है कि कपल एक-दूजे के बिना ही हॉलीडे पर जा रहे हैं जिन्हें सोलोमून्स के नाम जाना जाता है। इनकी हॉलीडे डेस्टिनेशन पर इनकी संख्या में तेजी आ रही है।
Don`t copy text!