46वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये स्व. रामसेवक यादव

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। दलित, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने वाले और उनके हक एवं अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले बाराबंकी की माटी के लाल, सच्चे समाज सेवक एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय रामसेवक यादव की 46 वीं पुण्यतिथि आज उनकी समाधि चेतना स्थल बाराबंकी में मनायी गयी। स्व रामसेवक यादव का सादा जीवन, उच्च विचार, सरल स्वभाव और मजबूत इच्छाशक्‍त‌ि लोगों को बहुत प्रभावित करता था। लोग उनके आकर्षक व्यक्‍त‌ित्व के प्रति आकर्षित हो जाते थे। सामाजिक उत्थान की अलख जगाने वाले जननायक डॉ राममनोहर लोहिया सरीखे जननायकों के साथ मिलकर बाबू रामसेवक यादव जी ने जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। उन्होंने जिस तरह का कारवां और नेतृत्व कुशलता की छाप समाज पर छोड़ी है, वैसा कोई और नजीर में नहीं दिखता। स्व रामसेवक यादव बाबू की पुण्य तिथि पर उन्हें शत शत नमन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक बाबू जी के पुत्र अमिताभ यादव, सुपौत्र हिमांशु यादव,पूर्व सांसद राम सागर रावत, एमएलसी राजेश यादव राजू, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप, राकेश वर्मा, जैदपुर विधायक गौरव रावत सहित तमाम समाजवादी कार्यकत्ता मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

Don`t copy text!