गौ आश्रय स्थल में मनायी गयी गोपाष्टमी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश का पालन करते हुऐ रविवार को गौ आश्रय स्थलों पर गोपाष्टमी मनायी गयी। विकास खण्ड बंकी स्थित निब्लेट मोहिद्दीनपुर के बृहद गौ संरक्षण केन्द्र पर गौवंश का पूजन करते हुऐ उन्हें फल और पौष्टिक भोजन दिया गया। इस कार्यक्रम में पशु स्वास्थ्य परीक्षण, खुरपका-मुहपका का टीकाकरण किया गया। इस दौरान संरक्षित गौवंश का स्वास्थ परीक्षण के साथ उन्हें शीतकाल से बचाव के उपाय भी सुनिश्चित किये गये। मुख्यमंत्री के आदेश पर कुपोषित परिवारो के लिये निराश्रितध्बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना के तहत गौ आश्रय स्थल से गाय उपलब्ध कराने पर भी अधिकारियो और प्रधान राजकुमार यादव ने विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनो में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मार्कंडेय, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय विक्रम ग्राम रोजगार सेवक दीपक वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, तुफैल अहमद, धीरेन्द्र कुमार यादव व समस्त केयर टेकर स्टॉफ ने अपना योगदान दिया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!