वक्फ सम्पत्ति पर भूमाफिया कर रहे अवैध निर्माण आक्रोश, मुख्यमंत्री से शिकायत

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल करने मे जिला प्रशासन सबसे आगे नजर आ रही है। बाबा योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से वक्फ की सम्पत्ति पर कब्जे को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इसके बावजूद प्रशासन ने वक्फ की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने में कोई तवज्जो दिखा रही है। शहर के मोहल्ला बेगमगंज मे वक्फ की सम्पत्ति पर अवैध निर्माण को लेकर शिया समुदाय ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। शिकायत के बावजूद वक्फ निर्माण को नहीं रोक रही है। वक्फ की जमीन पर तेजी से निर्माण हो रहा है और भूमाफिओ के हौसले बुलन्द है। वक्फ अमजद अली खां के मुतवल्ली सैय्यद इसहाक हुसैन रिजवी ने मुख्यमंत्री बाबा योगी से शिकायत कर वक्फ संपत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है। वक्फ अमजद अली के मुतवल्ली सैय्यद इसहाक हुसैन रिजवी ने बताया कि दंबग भूमाफिया मेराज आलम ‘पप्पू‘ बेगमगंज शाही मस्जिद के बगल की जमीन पर वक्फ अराजी संख्या 145, 146 पुराना न. 174 पर कब्जा है। मेराज आलम ने वक्फ की जमीन पर काम्प्लेक्स बनवाने के लिये नगर पालिका प्रशासन को गुमराह कर वक्फ की जमीन को धोखाधड़ी से अपने नाम दाखिल करवा लिया और एक बिल्डर को एग्रीमेंड कर लिया। जबकि वक्फ की सम्पत्ति पर बिना उप्र वक्फ बोर्ड से लिखित इजाजत लेनी पड़ती है। रिजवी ने मुख्यमंत्री से माग की है कि वक्फ सम्पत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्तकाल रोककर सम्पत्ति को खुर्दबुर्द होने से बचाया जाये और अवैध निर्माण करने वाले दंबग मेराज आलम उर्फ पप्पू के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। बताते चले की वक्फ अमजद अली खां और वक्फ तकैय्या बेगमध् मेहदी बेगम की करोडो की संपत्ति पर नेताओ और भूमाफिओ की नजरे गढ़ी हुई है। वक्फ की सम्पत्ति को बचाने के लिये मुतवल्ली ने पूरी तरह कमर कस ली है। मुतवल्ली सैय्यद इसहाक ने बताया कि अगर प्रशासन वक्फ की सम्पत्ति को बचाने के लिए भूमाफिओ के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाया तो शिया समुदाय बड़े पैमाने पर आंदोलन कर सकती है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!