छापेमारी में 90 लीटर कच्ची शराब सहित 9 को भेजा जेल

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद भर की पुलिस ने कच्ची शराब माफियो के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। छापेमारी के दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने 9 अभियुक्तो सहित 95 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज रवाना किया है। वही रामनगर थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर राजू पुत्र रामलाल, अनिल पुत्र प्रताप निवासीगण ग्राम बडनपुर को कच्ची शराब बनाते समय धरदबौचा। दूसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सिसौनङा निवासी मोतीलाल, नरेश, दिनेश को भी नाजायज कच्ची शराब बेचते वक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से बड़ी तादात मे 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया। बदोसराय पुलिस ने भी अरौपी कपिल श्रीवास्तव के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। कोतवाली फतेहपुर मे शराब बनाते समय पुलिस ने अभियुक्त छोटेलाल पुत्र स्व रामेश्वर निवासी बाबा पूर्वा मजरे बसारा को उस समय गिरफ्तार किया जब वाह शराब बेचने के लिये जा रहा था। थाना मसौली पुलिस ने दो अभियुक्त मंदीप पुत्र बुद्धिराम रावत निवासी डेढुआ और राजेश पुत्र मेही लाल गौतम निवासी ढफालिपुरवा मजरे किंहौली को धरदबौचा पुलिस ने इन लोगो के पास से 20 लीटर कच्ची शराब पकड़ा। जनपद भर में चलाये गये छापेमारी मे पुलिस ने भरी मात्रा में नाजायज कच्ची शराब के साथ 9 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर सभी को जेल भेज दिया है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

Don`t copy text!