भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने स्कूली बच्चों को बांटे स्वेटर

मोहिनी शर्मा संपादक उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी। शिक्षित व्यक्ति समाज को नई दिशा देता है जितनी शिक्षा आप लोगों में बांटोगे उतना ही ज्ञान आपको होगा। उक्त बात विकास खण्ड बनीकोडर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हकामी में आयोजित निःशुल्क स्वेटर वितरण के कार्यक्रम के दौरान दरियाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक सतीश चन्द्र शर्मा ने कही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने बहुत काम किये हैं। बच्चों को गुणवत्तापूर्वक डेªस दी जा रही है। जूते-मोजे दिये जा रहे हैं। निःशुल्क किताबें दी गयी हैं और अब ठण्डी से बचने के लिये स्कूली बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है उसके बाद से प्राथमिक स्तर की शिक्षा में सुधार हुआ है। पहले जहां बच्चे सिर्फ खाना खाने और वजीफा लेने स्कूल जाते थे लेकिन अब बच्चे प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के लिये जाते हैं। श्री शर्मा ने आगे कहा कि शिक्षा से मेरा विशेष लगाव है और हमेशा मैने शिक्षकों का सम्मान किया है। क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही पूरे समाज को नई दिशा देता है। इस मौके पर बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर डा. अजीत सिंह ने कहा कि बनीकोडर में अब तक बीस प्राथमिक विद्यालयों और 10 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर वितरित किया जा चुका है। उन्होने यह भी कहा कि जल्द से जल्द ब्लाक के समस्त विद्यालयों में स्वेटर वितरित करवा दिया जायेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर भाजपा विधायक के पहुंचने पर शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। स्वागत से खुश होकर भाजपा विधायक ने यह घोषणा की कि अगले वित्तीय वर्ष में स्कूली बच्चों को बैठने के लिये अपनी निधि से सीट और बेंच दूंगा। इस मौके पर वीरेन्द्र कुमार सिंह, राजेन्द्र मिश्रा, संतोष द्विवेदी सहित कई स्थानीय शिक्षकों के अलावा क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी मौजूद थे।
मोहिनी शर्मा संपादक उत्तर प्रदेश।

Don`t copy text!