ड्रग पार्टी में 6 युवतियों सहित 16 गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

मुबारक शाह जिला ब्यूरो चीफ खरगोन मध्य प्रदेश

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बढ़ते कोरोना के चलते रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कफ्र्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश हैं। इसके बावजूद इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैराडाइज गार्डन कैम्पस में बीती देर रात युवक-युवतियां ड्रग्स पार्टी कर रहे थे। क्राइम ब्रांच टीम ने देर रात यहां छापामार कार्रवाई करते हुए छह युवतियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पकड़े गए युवक आपराधिक प्रवृत्ति के बताये गये हैं। क्राइम बांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सुखनिवास रोड स्थित पैराडाइज गार्डन में सोमवार देर रात कुछ युवक-युवतियां पार्टी करते हुए हुडदंग मचा रहे हैं। सूचना मिलने पर रात करीब 12.30 बजे दबिश दी, जहां 16 युवक-युवतियों को ड्रग्स पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया है। इनमें छह युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से महंगे चार पहिया वाहन, नशा सामग्री, लेपटॉप, मोबाइल और अवैध हथियार जब्त किये हैं। उन्होंने बताया कि पंढरीनाथ इलाके का गुंडा गौरव उर्फ मोंटू पुरी साथी संकेत मोहनराव, ईशांत खान, फैजान, रइसुद्दीन, यासीन, फिरोज खान, हरमीत सिंह, दीपक चौहान, सनी उर्फ संदीप, जफर खान, मनीष पटेल के साथ पार्टी करने पहुंचा था। परदेशीपुरा की रहने वाली युवती अपनी पांच सहेलियों के साथ पार्टी में डांस के लिए आई थीं। चरस, गांजा व शराब के साथ डांस पार्टी चल रही थी। डांस करने को लेकर गुंडे मोंटी का किसी युवक से विवाद हो गया तो उसने पिस्टल से हवाई फायर कर दिए। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने द्वारकापुरी पुलिस के साथ मिलकर यहां दबिश दी और सभी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। सूत्रो के हबाले से

मुबारक शाह जिला ब्यूरो चीफ खरगोन मध्य प्रदेश

Don`t copy text!