डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई स्वास्थ्य पोषण समिति की बैठक

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बहराइच 25 नवम्बर। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक में सफलता पूर्वक ड्राई राशन वितरण तथा सुपोषित गांवो से सम्बन्धित नोडल अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत सुपोषित गांवों का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराये जाने पर सराहना करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुपोषित गांवों के भ्रमण के दौरान ड्राई राशन वितरण, गाय वितरण सहित अन्य शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जमीनी क्रियान्वयन का फीडबैक प्राप्त करें। विकास खण्ड शिवपुर में अन्य विकास खण्डों की अपेक्षा गाय वितरण कम पाये जाने पर सीडीपीओ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी कोे निर्देश दिया कि आधार सीडिंग कार्य के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा कर अपेक्षित सुधार लायें। पोषण वाटिका की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि भूमि की उपलब्धता के आधार पर पोषण वाटिका का विस्तार किया जाय। इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये। जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र संचालन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त रूप से पुनर्वास केन्द्र से सम्बन्धित समस्या का समाधान कराते हुए पुनर्वास केन्द्र को शासन के मंशानुरूप संचालित कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सुपोषण घर की समीक्षा में शिवपुर, बलहा व नवाबगंज में अन्य विकास खण्डों की अपेक्षा कम बच्चे भर्ती पाये जाने पर कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित सीडीपीओ व एमओवाईएस को निर्देश दिया गया कि कामियों को दूर करते हुए अगले माह तक अनिवार्य रूप से अपेक्षित सुधार लाया जाय।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीओ जी.डी. यादव, बीएसए दिनेश कुमार यादव, सीडीपीओ, एमओवाईसी, सुपोषित गांवो से सम्बन्धित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!