चाइल्ड लाइन के ओपेन हाउस मीटिंग मे पुलिस ने बताया आत्मसुरक्षा के गुर
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज सफदरगंज में ओपन हाउस बैठक का आयोजन किया। जिसमें विशेष किशोर पुलिस इकाई, थानाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लेकर बालिकाओं छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स बताए। बैठक में एसजेपीयू की प्रभारी शकुंतला उपाध्याय ने बालिकाओं से संवाद करते हुए कहा कि पहले पुलिस का 100 नम्बर था और 112 हो गया है जो इण्टरनेशनल नम्बर है। 112 गाड़ी में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर महिला सिपाही की भी तैनाती सरकार ने की है।
आपकी सुरक्षा के लिये बहुत सारे टोल फ्री नम्बर हैं। बैठक में बालिकाओं ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बातें की और अतिथियों का स्वागत किया। सफदरगंज थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस बच्चों एवं महिलाओं की मित्र है, बालमित्र पुलिस की भूमिका में थानाध्यक्ष ने बच्चों से बातें की। प्रधानाध्याचार्य शालिनी मिश्रा ने बालिकाओं को सुरक्षित रहने के लिए सतर्क और साहस का परिचय देने की बात कही। चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक जियालाल कनौजिया ने बच्चों को जागरुक करते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन टीम मुसीबत में फंसे बच्चों की 24 घण्टे सातों दिन मदद करने के लिए तैयार रहती है। कोई भी बच्चा, बालिका किसी प्रकार की मुसीबत में फंसे तो मद्द के लिये चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना दें। बैठक में कई बच्चों से चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर बात कराया गया। चाइल्ड लाइन काउंसलर अमृता शर्मा ने चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो विषय पर जागरुक किया तथा मुसीबत में डरे नही डटें के लिये भी प्रेरित किया। मुख्य सेविका आईसीडीएस भावना राणा ने आंगनबाड़ी से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह ने टोल फ्री नम्बर 101, 102, 108, 112, 181, 1090, 1098 जारी सेवाओं के बारे में बच्चों को जागरुक किया। चाइल्ड लाइन सदस्य अनिल यादव व जीनब बेबी ने बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 याद कराने के ‘‘दस नौ आठ बच्चों की है ठाठ के नारे भी लगवाये। प्रोबेशन कार्यालय से नेहा गुप्ता में महिला कल्याण विभाग की जारी योजनाओं के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुसीबत में फंसे बच्चों से टोल फ्री नम्बरों से मद्द लेने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर पुलिस टीम, विद्यालय स्टाॅफ व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)