सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फरजंद अली मेमोरियल सोसायटी बाराबंकी द्वारा मवई ब्लॉक के अंतर्गत मवई चौराहा पर बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक रूपचंद ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि घर से जब भी निकले दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं।चार पहिया में सीट बेल्ट लगाएं,सिग्नल पर स्टॉपलाइट से पहले वाहन रोके,भीड़भाड़ वाले इलाके में गाड़ी धीमी चलाएं,एंबुलेंस को रास्ता दे,गाड़ी के कागजात साथ रखें,शराब पीकर वाहन न चलाएं,फोन से बात ना करें,रफ्तार धीमी रखें,गलत पार्किंग ना करें,नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें आदि यातायात के 11 नियम बताएं।चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नियम बताते हुए नेशनल हाईवे के एंबुलेंस 1033,108,चाइल्ड लाइन 1098,पुलिस 112,महिला हेल्पलाइन 1090 व 181 के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया और ब्रोशर स्टीकर टैक्सी गाड़ियों में लगाकर जागरूक किया गया।कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मोहम्मद असद,संयोजक रूपचंद,समाजसेवी रामदास यादव,चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार,सदस्य अखिलेश कुमार,राम कैलाश,सहकारी समिति के अध्यक्ष आफताब अहमद खा,डॉक्टर बृजलाल,प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद्र गुप्ता आदि सहित तमाम महिलाएं,बच्चे व पुरुष मौजूद रहे।