फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार
रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी
बाराबंकी थाना देवा पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर फर्जी तरीके से बेचने जा रहे जमीन व ग्राहक को सजिश से बचाया गया।
थाना देवा पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई जब कूटरचित दस्तावेज व छद्मरूपण द्वारा फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. सुशील कुमार मिश्रा पुत्र देवी प्रसाद मिश्रा निवासी गुन्दौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।(सरगना) (उम्र लगभग 42 वर्ष, वकालत)
2. वीरेन्द्र पुत्र राम सेवक निवासी ग्राम अहाता थाना जरवल रोड जनपद बहराइच । (उम्र लगभग 25 वर्ष, झोलाछाप डॉक्टर)
3. जितेन्द्र पुत्र स्व0 अवध नरायण सिंह निवासी कोठीडीह विकास भवन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी । (उम्र लगभग 45 वर्ष, शटरिंग व जमीन का काम)
4. अशोक कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी मलूकपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी । (उम्र लगभग 28 वर्ष, जमीन का काम)
5. सालिक राम पुत्र बुधई निवासी ग्राम अहाता थाना जरवल रोड जनपद बहराइच । (उम्र लगभग 70 वर्ष, किसान)
थाना देवा पर वादी अरूण कुमार सिंह, ने सूचना दी कि मैं भारतीय समुद्रीय विश्वविद्यालय कोलकाता में अनुबंध पर संकाय में कार्यरत हूं और मेरा स्थायी पता ग्राम सिसौंडा कला थाना धीना जनपद चंदौली है, मेरे सारे परिचय पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी कोलकाता निवास स्थल CG 33 साल्ट लेक सिटी पर बने हुए है । मैंने वर्ष 1989 में बाराबंकी के ग्राम रेन्दुआ पल्हरी थाना देवा में 66000 स्क्वायर फिट जमीन भगवानदीन, गुरुचरन और संतराम से खरीदी थी । एक बहुरूपिये द्वारा मेरे स्थायी पते पर अपने सारे परिचय पत्र बनवाकर कूटरचना कर मेरी जमीन को अपनी जमीन बताकर बेचने की कोशिश की जा रही है, ऐसी सूचना भावी जमीन के खरीददारों से मिल रही है और मेरे नाम से फर्जी खाता पंजाब एण्ड सिंध बैक बाराबंकी में खुलवाया गया है । इस सूचना पर थाना देवा पर मु0अ0सं0 472/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0गौतम के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे अथक प्रयास से भौतिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य के अलावा डिजिटल साक्ष्यों को एकत्रित कर एक-दूसरे को आपस में जोड़ते हुए महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया गया ।
इसी क्रम में दिनांक-26/27.11.2020 को थानाध्यक्ष देवा श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा मय टीम द्वारा अभिसूचना को विकसित करते हुए 05 शातिर अभियुक्तों 1. सुशील कुमार मिश्रा पुत्र देवी प्रसाद मिश्रा निवासी गुन्दौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 2. वीरेन्द्र पुत्र राम सेवक निवासी ग्राम अहाता थाना जरवल रोड जनपद बहराइच 3. जितेन्द्र पुत्र स्व0 अवध नरायण सिंह निवासी कोठीडीह विकास भवन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 4. अशोक कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी मलूकपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी 5. सालिक राम पुत्र बुधई निवासी ग्राम अहाता थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुशील मिश्र के कब्जे से अरूण कुमार के नाम का फर्जी आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बरामद किया गया ।
साक्ष्य संकलन व पूछताछ से ज्ञात हुआ कि एक जय प्रकाश पाण्डेय जमीन खरीदना चाहते थे, इसके लिए अपने मित्र विशाल से सम्पर्क किया और जमीन खरीदने के बारें में बताया, इसी क्रम में जमीन खरीदने के मामले में विशाल एक अन्य व्यक्ति जय सिया राम से मिले । जय सियाराम के द्वारा जय प्रकाश पाण्डेय व विशाल की मुलाकात शशि शेखर मिश्रा से करवायी गयी, शशि शेखर मिश्रा से जय सियाराम बीबीडी लखनऊ के पास एक जमीन खरीदने के सिलसिले में पहली बार मिले थे । शशि शेखर मिश्रा द्वारा संजय नामक व्यक्ति के साथ मिलकर एक जमीन थाना देवा के माती क्षेत्र में जय प्रकाश पाण्डेय, विशाल तथा जय सियाराम को बेचने हेतु दिखाई गई जो कि जय प्रकाश पाण्डेय व विशाल को पसन्द आयी । इस ज…
रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी