डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ कलक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं, जनसामान्य को मौजूदा समय में अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटीपीसीआर टेस्टिंग में युद्धस्तर पर तेजी लाई जाए, टेस्टिंग के उपरान्त जो भी व्यक्ति संदिग्ध मिलें उनको चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए।

डीएम ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगांे को निरंतर जागरूक किये जाने पर बल देने के साथ-साथ आमजनमानस को कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 प्रतिशत टेस्ट आर0टी0पी0सी0आर0 विधि से तथा शेष 60 प्रतिशत टेस्ट रेपिड एण्टीजन विधि से हर हाल में सुनिश्चित किये जाए। कोविड-19 की गाइडलाइन्स के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डा0 राम सिंह सहित अन्य चिकित्सक, कमाण्ड सेंटर में तैनात अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!