भाजपा ने मेरे परिवार पर हमला किया, मैं उनके स्तर तक नहीं जा सकता : उद्धव ठाकरे
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
शिवसेना की अगुवाई वाली एमवीए की सरकार का एक साल पूरा
मुंबई । महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के मुखिया के रूप में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपना एक वर्ष का कार्यकाल बना किसी गतिरोध के पूरा कर लिया। ठाकरे के लिए यह एक साल कुछ खास नहीं रहा। उन्हें पुराने राजनीतिक सहयोगी भाजपा के हमले झेलने पड़े, कोरोना महामारी के संकट को भी संभालना पड़ा। इतना ही नहीं केंद्र के साथ उनके संबंध भी खराब रहे। इसके अलावा महाराष्ट्र ने दूसरी कई परेशानियों का सामना भी किया। ठाकरे ने अपने एक साल पूरा करने के मौके पर शुक्रवार को कई मुद्दों पर पत्रकारों से बात की।
महाराष्ट्र में भाजपा अक्सर भविष्यवाणी करते हुए ये कहती है कि ठाकरे की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी और गिर जाएगी, जब ठाकरे से इस पर उनकी राय मांगी गई तो उनका कहना था कि उन्हें भविष्यवाणी करते रहने दें; वे व्यस्त हैं और खुश हैं। मैं उसे खराब नहीं करना चाहता, जिस समय हम सरकार चला रहे हैं वह अलग है (महामारी के कारण)। दुनिया ने एक सदी के बाद ऐसी स्थिति का सामना किया है। इससे पहले जो भी सरकार चला रहा था उसे इस तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा।
Related Posts