नई दिल्ली । सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने मंत्रालय के कामकाज से लेकर राजनीति से जुड़े अहम सवालों के जवाब दिए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले 2 से 3 महीने में फास्ट टैग अनिवार्य हो जाएंगे, हम इस प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं नितिन गडकरी ने कहा है कि हमारे प्रॉजेक्ट्स पर कोविड-19 का असर नहीं है। हम ग्रीन हाईवे बना रहे हैं। हम दिल्ली-मुबई हाईवे बना रहे हैं। दिल्ली-बेंगलुरु हाईवे बनाने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कई बार हाईवे घुमाव वाले होते हैं, हमने सड़कों का अलाइनमेंट सीधा रखने का फैसला किया है। हम दिल्ली-अमृतसर के बीच ग्रीन हाईवे बना रहे हैं, दोनों शहरों के बीच छह घंटे में सफर होगा। अभी दिल्ली से मेरठ जाने में 3-4 घंटे लगते हैं। अब केवल 45 मिनट का समय लगेगा। इस तरह का काम हर राज्य में चल रहा है। वहीं, नेशनल हाइवे अथॉर्रिटी ऑफ इंडिया (एनएचएई) के कामकाज को लेकर किए गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएचएई में ई लोग हैं जो प्रक्रिया को फास्ट ट्रैक नहीं करते, उनसे में कहता है कि या तो आप अपना काम कीजिए वरना जॉब छोड़ दीजिए। देश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना को लेकर उनके पास सटीक आंकड़े नहीं हैंस लेकिन उन्होंने बताया सड़क दुर्घटना और मौतों में लगभग 20 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे पर ब्लैक स्पॉट को पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है जिससे की रियल टाइम जानकारी मिले सके।
Related Posts