बकरी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक पलटी,दो घायल
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के बाबा बाजार मार्ग के सरैया मोड़ पर गुरुवार की शाम बकरी को बचाने में अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई।इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोगावां निवासी आकाश व विनय किसी काम से बाइक से बाबा बाजार गए थे।वहां से काम निपटाने के बाद वह घर लौट रहे थे।इसी दौरान बाबा बाजार मार्ग पर सरैया मोड़ पर अचानक सामने एक बकरी आ गई और बकरी को बचाने में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।इस हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए।वहां मौजूद मीरमऊ निवासी समर बहादुर यादव ने हादसे कि सूचना परिजनों को देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।