पराविधिक स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बहराइच 29 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश चन्द्रभान के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच व इसके अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समितियों में चयनित पराविधिक स्वयं सेवकों के लिए किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के जे.बी. सिंह सभागार में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी ने प्राविधिक स्वयं सेवकों को श्रम कानून व जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बाल अधिकारों पर प्रशिक्षित किया।

प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगन्नाथ ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर विदाई संदेश देते हुए नव प्रशिक्षित पराविधिक स्वयं सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सामाजिक कल्याण के लिए निरन्तर अथक प्रयास करते रहने हेतु प्रेरित किया। श्री जगन्नाथ ने बताया कि मा. अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रभान के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पराविधिक स्वयं सेवकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 29 नवम्बर 2020 को समाप्त हुआ।

उन्होंने प्रशिक्षण प्रदान करने वाले सभी मा. न्यायिक अधिकारी तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार, सीजेएम नवनीत कुमार भारती एसीजेएम ईश्वर शरण कन्नौजिया, जेएम पुरूषोत्तम अवस्थी सहित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बाल कल्याण अधिकारी, सिस्टम अधिकारी वैभव सिंह चैहान, सिविल कोर्ट व किसान स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति प्राचार्य एवं अध्यापकगण को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग हेतु धन्यावाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक स्मृतिशरण श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायकों मनीष सिंह, मुकेश वर्मा व अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!