अधिकारियो की लापरवाही से निबलेट फार्म की सैकड़ो बीघा फसल हो रही बर्बाद अधिकारियों की अनदेखी से सरकार को लग रहा लाखो का चूना
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
त्रिलोकपुर बाराबंकी। पशु पालन विभाग द्वारा एक हजार बीघा खेत मे लगायी गयी धान की फसल खेतो में लावारिश लगी है। जाहाँगीराबाद स्थित निबलेट फार्म हाउस के अधिकारियों की लापरवाही से हजारों कुंतल धान बर्बाद हो रहा है। तैयार खड़ी फसल को आसपास के ग्रामीण जानवरो चरवा रहे है। तो वही कई लोग खड़ी फसल को रोज काट कर घर उठा ले रहे है। यही इस फसल का एक हिस्सा खेत मे गिरकर सड़ रहा है। 237 हेक्टेयर का है फार्म हाउस जाहाँगीराबाद स्थित सरकारी नेबलेट फार्म हाउस के पास 237 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन है जो 2370 बीघा बनती है। दो साल पूर्व इस जमीन का ऊसर हिस्से को उपजाऊ जमीन बनाने का अभियान छेड़ा गया था । करोड़ो खर्च के बाद 103 हेक्टेयर यानी करीब 1 हजार बीघा खेती लायक जमीन तैयार हुई जिस पर पहली फसल उपजाऊ जमीन का काम देख रहे ठेकेदारों ने लगा कर विभाग की 12 हजार कुंतल धान पैदा करके दिया । करीब 6 माह पूर्व ये सारी जमीन पशु पालन विभाग के हैंडओवर कर दी गयी।
पशु पालन विभाग कर रहा है खेती
नेबलेट फार्म हाउस के मैनेजर कोमल सिंह के मुताबिक (103 हेक्टेयर) 1030 बीघा जमीन पर इस साल पशुपालन विभाग ने धान की फसल लगवाई थी। बताया कि विगत वर्ष इसी जमीन से 12 हजार कुंतल धान की उपज हुई थी। मैनेजर के मुताबिक फसल अब काटी जा रही है। एक सवाल के जवाब में बताया कि जितने संसाधन है उसी से काम लिया जा रहा । अधिकारियों के मुताबिक धान की फसल बहुत शानदार तैयार हुई है। बताया कि फसल पर निगरानी की जा रही है । धान गिरने से कुछ हिस्सा बेकार जरूर हो गया है । लेकिन जल्द ही सारेरे फसल काट ली जाएगी।
विभाग खुद को पहुचा रहा नुकसान
यरक महीने से ज्यादा हो गए धान काटकर गेंहू की फसल बुआई हुए। लेकिन सैकड़ो बीघा लगा धान काटने की विभाग आजतक व्यवस्था नही कर पाया। इससे फसल चोरों की चांदी हो रही है तो वही धान की फसल गिरकर सड़ने से विभाग को बड़ा नुकसान भी हो रहा जिसकी उसे कोई फिक्र नही है। यहां सवाल उठता है कि आखिर कब फसल कटेगी और कब गेंहू की फसल बुआई होगी इसके सवाल पर अधिकारी कहते है कि एक तरफ धान की फसल काटी जाएगी दूसरी तरफ बुआई होगी।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)