हजारों की चोरी नही लिखा मुकदमा

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

त्रिलोकपुर बाराबंकी। चोरों ने एक घर मे घुसकर हजारों का सामान मोबाइल नगदी उठा लव गए। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामला थाना जाहाँगीराबाद के बुधेड़ा गांव का है। यहां के निवासी विपिन कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रविवार को वह महमूदाबाद शादी में गया रात दो बजे वापसी हुई अपनी पैंट उतार कर कमरे में रख दिया जिसमें 13 हजार रुपया थे मोबाईल को चार्जिंग लगा कर सो गया सुबह उठने पर मोबाइल पैसा और घर जा एक बख्शा जिसमे गृहस्थी रखी थी गायब मिला। खोजबीन के बाद एक खेत मे खाली बक्शा बरामद किया गया। इस बाबत पुलिस ने जांच करके कार्यवाही की बात कही है।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 

 

Don`t copy text!