ट्रक की चपेट में आयी मारुती वेन सवार घायल

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। सोमवार की शाम हॉइवे पर एक ट्रक की चपेट में आयी मारूति वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वैन में फंसे चालक को ग्रामीणों ने अथक प्रयास से निकाल कर हॉइवे की एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक कस्बा शहाबपुर का रहने वाला है जो शहर से घर वापस हो रहा था। थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबपुर निवासी अम्माद पुत्र हाजी तसदुक रसूल अपनी मारुति वैन नम्बर यूपी 32 एच एच 2452 से बाराबंकी घर वापस आ रहा था हॉइवे पर नहर के निकट बाराबंकी की ओर से ही आ रहे ट्रक नम्बर यूपी 78 डीटी 0492 की चपेट में आ गया जिससे मारुति वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर घायल को हॉइवे की एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को एक युवक ने पीछा कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल युवक की कल बारात होने के कारण सूचना मिलते ही तमाम नातेदार रिस्तेदार मौके पर एकजुट हो गये।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

 

Don`t copy text!