गरीबो को जल्द मिलेगा आवास

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

रामनगर बाराबंकी। सीएम और पीएम ग्रामीण आवासों का आवंटन जल्द होगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में आवास देने के लिए एक आवास विहीन सूची बनाई गई थी। इसकी फील्डिंग होने के बाद रामनगर ब्लाक में 899 आवासों का लक्ष्य आया है। सबसे पहले इन में अल्पसंख्यक आवास छाटें जाएंगे। इसके बाद ग्रामसभा वार बनाई गई सूची खुली बैठक में प्रस्तावित कराई जाएगी ताकि किसी अपात्र को योजना का लाभ न मिल सके। खुली बैठक के बाद बात सूची फाइनल हो जाएगी और उन्हें क्रमवार वरीयता में आवास दिया जाएगा। संभावना है कि 21 दिसम्बर तक लाभार्थियों को लाभ मिलने लगेगा। बीडीओ कमलेश कुमार ने ब्लाक में आवास का कार्य देख रहे बाबू को बुलाकर सूची में अल्पसंख्यकों को छांटने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि दैवीय आपदा व कुष्ठ रोगियों के नाम भी अलग किए जाएं। इन्हें भी आवास मिलेगा। इन आवासों के आने से गरीबों को छत मुहैया हो सकेगी।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

 

 

Don`t copy text!