कमिश्नर अंजली चैरसिया बनी अल्ट्रा रनर

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग की महिला असिस्टेंट कमिशनर अंजली चैरसिया ने 75.65 किलोमीटर की दौड 11.33 घंटे मे पूर्ण कर अपना नाम अल्ट्रा रनर मे दर्ज कराया है। विभागीय कार्य के साथ ही खेल कूद मे भी महिला अधिकारी द्वारा परचम लहराऐ जाने पर विभाग के सभी अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। रविवार को पीएसी महानगर के ग्राउंड मे कोरोना काल के बाद पहली गर्मिन स्टेडियम 2020 दौड का आयोजन किया गया। जो की वरचुअल नही थी। इसमे अंजली चैरसिया लगातार 11.33 घंटे दौडीं और इनहोने 75.65 किलोमीटर की दूरी तय की। अभी तक मैराथन दौड मे जिन लोगों ने 50 किलोमीटर की दौड पूरी की है। उनका ही नाम अल्ट्रा रनर मे शामिल हुआ है। यह दौड सुबह 4 बजे से शुरू हुई और शाम चार बजे तक चली। इस समय अन्तराल मे लगता दौड लगाकर महिला असिस्टेंट कमिशनर ने यह रिकॉर्ड तोडा है। मैराथन के समापन पर प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार की पत्नी प्रीति आहूजा ने जीडी गोयनिका स्कूल के डायरेक्टर सर्वेश गोयल की उपस्थित मे महिला अधिकारी को पुरस्कृत किया। रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!