घर के अंदर ही रहना ही ठीक, मुंह और नाक को मास्क से कवर करके ही निकलें बाहर
नई दिल्ली। लगभग सभी लोगों को अच्छा लगने वाला ठंड का मौसम साथ कई तरह की दिक्कतें भी लेकर आता है। खासतौर से अस्थमा के मरीजों के लिए बहुत तकलीफ देने वाला होता है। अस्थमा के मरीजों के वायुमार्ग में सूजन होती है, जो ठंड में और बढ़ जाती है जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी होती है। सर्दियों के मौसम में ठंडी, शुष्क हवा से नाक के वायुमार्ग में सूजन आ जाती है। इसके अलावा इस मौसम में कोल्ड, फ्लू और वायरस का खतरा भी बढ़ जाता है। इस मौसम में बलगम भी ज्यादा बनता है। ये सारी चीजें इंफेक्शन को बढ़ाती है जिसकी वजह से अस्थमा के मरीजों के सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।
Related Posts