एटा- कस्वा जैथरा में भारत बंद बेअसर रहा रोजमर्रा की भांति बाजार खुले ,हालांकि लोगों मे आशंका थी कि कहीं किसान आंदोलन को लेकर स्थानीय नेता कही जबर्दस्ती से बंद कराए इसलिए यहाँ के व्यपारियो में भय बना हुआ था उस भय को स्थानीय पुलिस व प्रशासन पुलिस की गश्ती टुकड़ी लेकर फ्लेग मार्च कर सभी व्यापारियों को SDM अलीगंज ने सन्देश दिया गया आपके साथ कोई दल जबरदस्ती नहीं कर सकेगा ,जब अपनी मर्जी से भारत बंद का समर्थन में अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद करेंगे तभी बन्द होगा बर्ना आपके साथ कोई भी व्यक्ति व दल जबरदस्ती नही कर सकेगा ।
जैथरा कस्वा में फ्लैग मार्च की अगुआई SDM अलीगंज, राजीव पांडेय C.O अलीगंज अजय कुमार सिंह व जैथरा पुलिस ने पूरे कस्वे में घूम कर लोगों को आश्वत किया
Related Posts