रोटावेटर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौत रूश्दी मियाँ ने पहुच कर दुखी परिवार के लोगों को दी सांत्वना

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के तेर गांव में रविवार की देर शाम को खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र की बाबाबाज़र चौकी क्षेत्र के गंभा का पुरवा मजरे तेर गांव में रविवार की देर शाम ट्रैक्टर रोटावेटर के द्वारा खेत की जुताई की जा रही थी।इसी दौरान गांव के ही राम कुमार का 12 वर्षीय पुत्र सूरज की रोटावेटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बाबा बाजार चौकी प्रभारी राम औतार राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।अभी तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली ज़ैदी रूश्दी मियाँ को जैसे ही घटना की सूचना हुई तो वह तुरन्त गंभा का पुरवा मजरे तेर पहुच कर दुखी परिवार के लोगों को सांत्वना दी।

Don`t copy text!