भूमि पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद पुलिस ने शान्ति भंग की आशंका में तीन लोगों का किया चालान
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा का पुरवा गांव में बीती रात्रि को दो पक्षों में भूमि पर कब्जेदारी को लेकर विवाद हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद कर रहे लोगो को पकड़कर थाने ले आई।देर रात तक सभी अभियुक्तों को छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक विजय कुमार चौहान पुत्र राम धीरज चौहान निवासी मथुरा का पुरवा की लड़की की शादी रविवार को थी।जिसमे सभी लोग तैयारी में जुटे थे।तभी बारात आने के पूर्व ही गांव के ही कुछ लोगो ने भूमि पर कब्जेदारी को लेकर कहा सुनी करना शुरू कर दिया।एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों को चोटे आई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया।एक पक्ष के यहां शादी का कार्यक्रम होने की वजह से छोड़ दिया गया वहीं पुलिस ने शादी में कोई रुकावट न हो जिसके मद्देनजर पुलिस की ड्यूटी लगा दी।वहीं दूसरे पक्ष को भी रात में छोड़ दिया गया दूसरे दिन सुबह एक पक्ष की तहरीर पर हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने विजय कुमार की लड़की की विदाई के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया।विजय कुमार चौकी इंचार्ज से मिन्नत करते रहे कि मेरी बेटी की विदाई हो जाने दो साहब लेकिन कोइ बात नही सुनी।चौकी ले जाकर विजय कुमार को परिजनों के बीच थप्पड़ भी जड़ दिया और थाने ले जाकर दोनों पक्षों के अभियुक्त रामसूरत पुत्र ननकऊ निवासी मथुरा का पुरवा इंद्र राम पुत्र राम भरोसे निवासी जलालपुर थाना सफदरगंज विजय कुमार पुत्र राम धीरज निवासी मथुरा का पुरवा को धारा 151/ 107 /116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।