मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम सादामऊ में मंगलवार की देर शाम नहर के किनारे लावारिस हालत में मिले मूकबधिर 8 वर्षीय बच्चे को मसौली पुलिस ने परिजनों को सौंपा। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की। मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के ग्राम सादामऊ निवासी रमेश कुमार पुत्र राम खेलावन अपने खेतों की ओर गये थे तभी नहर के किनारे एक आठ वर्षीय मूकबधिर बालक रोता हुआ देखा जो बोल नही पा रहा था किसान रमेशचन्द्र ने बच्चे को लाकर थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से बालक को उसके परिजनों से मिलाने का प्रयास किया लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी। इसी बीच पूर्व में मसौली थाने वर्तमान में नगर कोतवाली में तैनात आरक्षी सौरभ सिंह ने प्रभारी निरीक्षक से सम्पर्क कर बताया कि बरामद बच्चा नगर कोतवाली क्षेत्र के दशहराबाग का है जो आज भोर से लापता है। आरक्षी सौरभ सिंह द्वारा दी गयी जानकारी पर थाना मसौली पहुँचे दशहराबाग निवासी रामगोपाल वर्मा ने अपने 8 वर्षीय पुत्र रिन्कू के रूप में की। पिता को देखकर मूकबधिर बच्चा लिपटकर रोने लगा पुलिस ने बिछड़े बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर परिजनों ने आरक्षी सौरभ सिंह व किसान रमेश की लोगो ने प्रशंसा की।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।