नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसम्बर, 2020 को 13.00 बजे संसद परिसर में नए संसद भवन का शिलान्यास करेंगे।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी; आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप एस.पुरी; राज्य सभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्रिगण, राज्य मंत्रिगण, संसद सदस्य, सचिव, राजदूत/उच्चायुक्त इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
भारत के उप-राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 5 अगस्त, 2019 को क्रमशः राज्य सभा और लोक सभा की कार्यवाही के दौरान नए संसद भवन के लिए प्रस्ताव पेश किया था।
इसके पश्चात्, लोक सभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सामान्य प्रयोजनों संबंधी समिति द्वारा इस मामले पर कार्रवाई की गई थी। समिति ने नए संसद भवन के डिजाइन में शामिल किए जाने हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार किए थे। यह भी सिफारिश की गई थी कि नए संसद भवन में भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए सम्पूर्ण देश के दस्तकार और शिल्पकार अपना योगदान देंगे।
Related Posts