मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जकरिया में शनिवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में बने पकवान खाकर करीब दो दर्जन लोगो को फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये। जानकारी पर पहुंची सीएचसी बड़ागाँव की टीम ने जहाँ पीड़ितो का इलाज किया। शनिवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जकरिया निवासी नईम वारिस की पुत्री की बारात शहर के मोहल्ला नबीगंज से आयी थी वैवाहिक कार्यक्रम में करीब 2 हजार लोगो की भीड़ थी कार्यक्रम में चिकन, पुलाव, जर्दा, छोला, पनीर सहित अन्य पकवान बने थे जिनमें सभी लोगो ने खाना खाया तथा बारात विदाई के बाद दावत में शामिल लोग अपने अपने घरों में चले गये और देर रात्रि एक एक कर करीब दो दर्जन लोगो को उल्टी दस्त शुरू हो गये। जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी। फूड पावजनिंग की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक बड़ागाँव डॉ0 विनोद कुमार दोहरे, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 विजय कुमार, फार्मेसिस्ट मनोज कुमार राही, महेन्द्र कुमार कुशवाहा, लल्लन आदि लोगो ने गांव में पहुँच कर पीड़ितो का इलाज शुरू कर दिया। जिसमे एक ही परिवार के चार लोगो में रसीदन पत्नी मो0 जावेद, किश्मतुल पत्नी मुस्तकीम, परवीन, मुस्तकीम को सीएचसी बड़ागाँव में भर्ती कराया गया। दावत खाने से बीमार हुए लोग नईम वारिस की पुत्री के निकाह में खाना खाने के बाद उल्टी दस्त से जकरिया निवासी मो0 इकबाल पुत्र मो0 अय्यूब, नुसरत पुत्री मो0 अयाज, रहतुलनिशा , लैलतून, सिराज पुत्र उस्मान, मो0 पुत्र सलाउद्दीन, शकीला पुत्री गुलाम वारिस, अनीस बानो कौनेंन, मो0 कासिम पुत्र अशरफ अली, जन्नतुलनिशा, शाह आलम पुत्र राहत अली, शफीक अहमद पुत्र इलियास, मो0 इमरान पुत्र रज्जब अली, अबू तालिब पुत्र इमरान, अली मो0 पुत्र कलाम वारिस, उम्मे सबा पुत्री मो0 इरफान, नबी अहमद, नाजिया बानो पत्नी सलमान, तौहिद खालिद , मो0 साद पुत्र निहाल का इलाज गांव में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया। तथा सभी पीड़ितो की हालात में सुधार होने पर सभी लोग अपने अपने घर चले गये।सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी
Related Posts